कोयल, काले कौए की जोरू! नहीं भई कोयल और कौए में पति-पत्नी का रिश्ता नहीं। यह तो मात्र कहावत है जो दो समान रूप से बुरी, असुंदर वस्तु या व्यक्ति के लिए कही जाती है। बेचारा कौआ इतना बदनाम हुआ कि इसे लेकर नकारात्मक कहावतें ही ज्यादा गढ़ी गईं।
↧